एटीएम में रखे ये सावधानिया

0
2905

सावधान रहे अपने एटीएम कार्ड   को सावधानी पूर्वक उपयोग करे 

क्या करें

  • अपना एटीएम लेनदेन पूर्ण गोपनीयता से करें, अपनी व्यक्तिगत पहचान संख्या (एटीएम पासवर्ड) दर्ज करते हुए उसे कभी भी किसी भी व्यक्ति को न देखने दें।
  • लेनदेन पूर्ण होने के बाद यह सुनिश्चित करें कि एटीएम स्क्रीन पर वेलकम स्क्रीन दिखाई दे रही है।
  • सुनिश्चित करें कि आपका वर्तमान मोबाइल नम्बर बैंक के पास रजिस्टर्ड है जिससे आप अपने सभी लेनदेनों के लिए अलर्ट संदेश प्राप्त कर सकें
  • एटीएम के आसपास संदेहजनक लोगों की हलचल या आपको बातों में उलझाने वाले अजनबी व्यक्तियों से सावधान रहें।
  • एटीएम मशीनों से जुड़े हुए ऐसे अतिरिक्त यंत्रों को देखें जो संदेहस्पद दिखाई देते हों।
  • यदि एटीएम / डेबिट कार्ड गुम गया हो या चुरा लिया गया हो, तो इसकी सूचना तुरंत बैंक को दें, यदि कोई अनधिकृत लेनदेन हो, तो उसे रिपोर्ट करें।
  • लेनदेन संबंधी अलर्ट एसएमएस और बैंक विवरणों की नियमित रूप से जाँच करें।
  • यदि नकदी संवितरित नहीं की गई हो और एटीएम में “नकदी खत्म”/”cash out” दर्शाया नहीं गया हो, तो नोटिस बोर्ड पर लिखे टेलीफोन नम्बर पर उसकी सूचना दें।
  • आपके खाते से राशि डेबिट करने के लिए फोन पर आए एसएमएस की तुरंत जाँच करें।

क्या न करें

  • कार्ड पर अपना पिन नम्बर न लिखें, अपना पिन नम्बर याद रखें।
  • अजनबी व्यक्तियों की सहायता न लें। कार्ड का उपयोग करने के लिए अपना कार्ड किसी भी व्यक्ति को न दें। • बैंक कर्मचारियों एवं परिवार के सदस्यों सहित अपना पिन किसी भी व्यक्ति को न बताएं।
  • जब आप भुगतान कर रहे हों, तब कार्ड को अपनी नजरों से दूर न होने दें।
  • लेनदेन करते समय, आप मोबाइल फोन पर बात न करें।

sbi bank account statement download in PDF or excel format

Sbi bank account me mobile number kaise change kare

Yono cash withdraw cash without ATM card in hindi

how to activate or deactivate state bank of india sms alert

Final Words

आशा करते है दोस्तों आपको हमारी पोस्ट एटीएम में क्या सावधानी रखना चाहिये और एटीएम में लेनदेन करते समय क्या करे क्या न करे और atm से जुडी हुयी जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हमे आपके सवालो के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी

यदि आपने अभी तक हमे subscribe नहीं किया है तो कर ले और हमे सोशल मीडिया Facebook, twitter, Instagram में फॉलो करे जिससे की आपको हमारी लेटेस्ट हेल्पफुल पोस्ट की update मिलती रहे

पोस्ट को पढने के लिए आप सभी का धन्यबाद