Facebook Rooms आपने सुना ही होगा यह Facebook new अपडेट launch किया है दोस्तों आप सभी जानते है की अभी के समय में video कालिंग और online meeting का कितना ज्यादा use होने लगा है आज हम जानेंगे की Facebook Room क्या है और Facebook room कैसे create करे ??
Facebook Room क्या है
Facebook दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली सोशल networking sites है आज के समय को देखते हुए फेसबुक भी अपने users को नए नए feature दे रही जिससे की फेसबुक users को दूसरी apps को use न करना पड़े इसलिए फेसबुक ने Facebook rooms नाम की एक service launch की जो आप Facebook की news feed में देख सकते है या आप फेसबुक messenger use करते होंगे तो वहा पर भी create room का option देख सकते है
Facebook Room कहा जाये तो simple online group विडियो calling app है , और professionally कहा जाये तो online meeting के लिए आप इसे use कर सकते है आप सभी जानते है की फेसबुक कितना ज्यादा पोपुलर है
यदि आपको urgent मीटिंग करनी हो तो आपके लिए Facebook room बहुत ही अच्छा option है इसमें आप बहुत fast मीटिंग schedule कर पाएंगे
Facebook room कैसे create करे ??
Step 1 : यदि आप Facebook room create करना चाहते है तो आपकी आपकी फेसबुक news feed में या आपके Facebook messenger में जाकर create room में click करे
Step 2 : Room Activity room का नाम दीजिये
Step 3 : Who is invited option में click करने के बाद आपको दो option दिखाई देंगे आपको इन option में से एक option select करना है इन आप्शन में से एक आप्शन चुनकर आप जिस जिसको meeting में invite करना चाहते है कर पाएंगे
Friends : इसमें आप सारे friends को invite करेंगे
specific people : इस आप्शन में क्लिक करने के बाद आप आपके जिस भी फ्रेंड को करना चाहते है उसे सेलेक्ट करके आप invite कर पाएंगे
Step 4 : Start time इस option में आपको मीटिंग का start टाइम सेट करना है की आपकी मीटिंग कब स्टार्ट होगी आप टाइम सेट कर ले
Step 5 : अब आप create room option में क्लिक करे आपका रूम create हो जायेगा आपने जिन जिन दोस्तों को Facebook room में invite किया है उन सभी के पास notification जायेगा और वो जैसे ही आपके invite लिंक को ओके करेंगे आपके पास भी notification आएगा और आपकी Facebook Room में meeting start हो जाएगी
Facebook Room के क्या फायदे है
facebook room के बहुत सारे फायदे है उसमे से हम आपके साथ कुछ फायदे शेयर का रहे है और यदि आपको भी लगता है की फेसबुक रूम के कुछ और भी फायदे है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में facebook रूम और फायदे बता सकते है
- आपको Facebook room उपयोग करने के लिए किसी app को install करने की जरुरत नहीं पड़ती है यदि आपके Facebook अप्प है तो आप उसी में Facebook रूम use कर सकते है
- फेसबुक room में आप instant meeting कर सकते है आपको बार बार किसी को बताना नहीं मीटिंग है यह बहुत ही फ़ास्ट है जैसे ही आप रूम क्रिएट करते है आपने जिन जिन लोगो को invite किया है उन्हें तुरंत notification मिल जाती है
- आपको विडियो कालिंग के लिए ग्रुप मीटिंग करने के लिए किसी दूसरी apps को install करने की जरूरत नहीं पड़ेगी
Facebook MarketPlace Listing Kya hai
Facebook me kisi ko block unblock kaise kare
और भी बहुत सारे फायदे है वैसे भी फेसबुक काफी पोपुलर है और फेसबुक मार्किट में अपनी position बनाये रखने के नयी नयी अपडेट लाते रहते है और यह जरुरी भी है
Conclusion
आज हमने बात की facebook room क्या है फेसबुक रूम का कैसे उपयोग करे और फेसबुक रूम के क्या क्या फायदे है यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर जरुर करे
और यदि आप ऐसी ही पोस्ट पढना चाहते है तो हमे Facebook ,Instagram , twitter में फॉलो करे हमे आपके लिए ऐसी ही पोस्ट लाते रहते है
और यदि आपके फेसबुक रूम से जुड़े हुए कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हमे आपके सवालो के जवाब देकर बहुत ख़ुशी होगी इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपको दिल से धन्यबाद