फेसबुक में डार्क मोड कैसे इनेबल करे

0
1360

आप सभी सोशल मीडिया का use कर ही रहे है सोशल मीडिया में आज किसका अकाउंट नहीं है उन्ही में से एक फेसबुक जो की सबसे ज्यादा लोगो के साथ use होने वाला सोशल मीडिया साईट है आज हम फेसबुक में डार्क मोड कैसे enable करे इस बार में बात करेंगे

दोस्तों फेसबुक का उपयोग आज हर कोई कर रहा है बच्चो से लेकर बड़े तक नार्मल आदमी से बड़े बड़े उद्योगपति सेलेब्रिटी भी सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे है क्या आपने कभी फेसबुक में डार्क मोड इनेबल किया है दोस्तों बहुत सी साईट आपको dark mode theme का आप्शन देती है ठीक वैसे ही आप फेसबुक में भी डार्क मोड इनेबल कर सकते है जिससे की आपकी आँखों में मोबाइल की रौशनी का इफ़ेक्ट कम पड़े

Dark mode क्या है ?

डार्क मोड एक सिंपल सा एक फंक्शन है आप इसे एक theme या फंक्शन भी बोलते है डार्क मोड में आपकी थीम को करने से आप जो भी app use कर रहे है उसका बैकग्राउंड डार्क हो जाता है जिससे की आपके आँखों में थोडा रिलेक्स फील होता है बहुत से लोगो को डार्क मोड पसंद आता है

Facebook में dark mode कैसे enable करे ?

यदि आप भी फेसबुक में डार्क मोड enable करना चाहते है तो आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपने फेसबुक में डार्क मोड इनेबल कर सकते है

Step 1 : सबसे पहले Facebook app ओपन करे

Step 2 : फेसबुक app ओपन करने के बाद three dot में क्लिक करे

Step 3 : अब आप setting में क्लिक करे सेटिंग में क्लिक करने के बाद आपको डार्क मोड का आप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करे

Step 4 : अब आप डार्क मोड को on करले आपका डार्क मोड enable हो जायेगा

आप यहाँ से अपने फेसबुक का डार्क मोड on और ऑफ कर सकते है

Facebook me apna mobile number kaise hide kare

What is Facebook Room And how to use Facebook Room

facebook password kaise change kare

facebook me profile lock kaise kare

Facebook video download kaise kare

आखिरी शब्द

आ हमने सिखा की कैसे हम Facebook में डार्क मोड इनेबल करेंगे उम्मीद है पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होगी

आपको ये पोस्ट पसंद आएगी तो आप हमे सपोर्ट करे हमे सोशल मीडिया में जरुर फॉलो करे हम आपके लिए ऐसी ही हेल्पफुल पोस्ट लाते रहेंगे