Speed post क्या है और कैसे किया जाता है आपने कभी ना कभी speed post का नाम सुना होगा आज के इस डिजिटल युग में भी speed post का upyog बड़े पैमाने में किया जाता है और आज हम बात करेंगे speed post क्या है speed post के charges क्या है और speed post कैसे किया जाता है
Speed post क्या है?
speed post जैसा की आप speed post शब्द से ही समझ सकते है speed post का मतलब किसी भी चीज को लोगों को बहुत जल्दी पहुंचाना ! पहले के समय में जब इन्टरनेट का दोर नहीं था तब किसी भी प्रकार की सूचनाएं post office के माध्यम से दी जाती थी और आज भी कुछ पत्र नोटिस डाक post office से ही भेजे जाते है
आज के समय में post office में दो विकल्प उपलब्घ है आपके डाक पहुंचाने का यदि आप normal डाक पहुँचाना है तो आपको normal पैसे लगेंगे लेकिन यदि आप किसी डाक ko जल्दी पहुंचाना चाहते है तो आप speed post का विकल्प चुनेंगे
Speed post के क्या फायदे है
- speed post बहुत ही फास्ट और सरल है
- speed post article को आप आसानी से ट्रैक कर सकते है
- speed post करने से आपके समय की काफी बचत होती है