SBI Annuity deposit scheme

0
515

SBI Annuity deposit scheme क्या है आज के समय में हर कोई अपने फ्यूचर को सुरक्षित बनाना चाहता है और इसलिए आज के समय में हर कोई अपने पैसो को अलग अलग जगह पर लगाकर पैसो से पैसे कमाना चाहते है इसलिए आज हम बात करेंगे आज SBI Annuity deposit scheme के बारे में की यह स्कीम क्या है, इस Annuity deposit scheme के क्या फायदे है , और इसमें हमे क्या क्या फायदे होंगे और इस स्कीम में हम कैसे इन्वेस्ट करे इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े

SBI Annuity deposit scheme क्या है?

SBI Annuity deposit scheme स्टेट बैंक इंडिया की एक जमा स्कीम है जिसमे आप अपने पैसो को डिपाजिट करके हर महीने इंटरेस्ट पा सकते है , यह बहुत ही पोपुलर है आज के समय में क्योकि हर कोई चाहता है की उसे montly खर्चे के लिए पैसे मिलते रहे ?

SBI ANNUTIY DEPOSIT के क्या फायदे है ?

  • आपको आपके जमा किये हुए पैसो के ऊपर हर माह व्याज मिलेगा
  • जमा की अवधि 36/60/84  या १२० महीने होगी
  • अधिकतम जमा राशी की कोई सीमा नहीं है

SBI ANNUTIY DEPOSIT कोन- कोन ले सकते  है ?

  • निवासी व्यक्ति
  • आप अपने बच्चो के लिए भी ले सकते है
  • कम से कम 25000 रूपए आपको इन्वेस्ट करने होंगे

इस पोस्ट में हमने सिखा की sbi annuity scheme क्या है , इसके क्या फायदे क्या है इसके क्या फायदे है यदि आपके इस पोस्ट से जुड़े हुए कुछ सवाल है तो आप हमसे कमेंट box में पूछ सकते है जिसके के बारे में बताने में हमे बहुत ख़ुशी होगी