इंटरवियू टिप्सः
आप पहली बार इंटरव्यू देने जा रहे हैं या आपको पहले से इसकी जानकारी हैं आपको इतना तो पता होता हैं कि first impression is the last impression किसी भी बडी से बड़ी कंपनी हो या कोई दूसरी फील्ड आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता हैं जैसे आपका ड्रैसिंग बात करने का तरीका, उनके सवालो के जबाब देने का तरीका , ये सारी चीजें आपको पता होनी चाहिए नीचे दिए गए टिप्स के द्वारा आप अपने इंटरव्यूएक्सपीरियंस को बनाये ओर भी खास…..
1 . हमेसा फॉर्मल ड्रेसअप रखे ।
2. ग्रीटिंग विथ स्माइल आप जिस भी टाइम पर गए है उस टाइम के हिसाब से मोर्निंग आफ्टरनून एंड ईवनिंग विश करे फेस पर एक छोटी सी smile के साथ।
3. अपने रिज्यूम (CV) को अच्छे से telly करले उसमे जो भी वर्ड उपयोग किये हुए हैं उसकी जानकारी आपको होनी चाहिए क्योंकि सबसे पहले हमारा रिज्यूम ही हमारी जानकारी देता हैं उससे संबंधित सवाल पूछे जाते हैं जैसे अपने इससे पहले जॉब किया है तो क्या काम करना होता हैं जॉब क्यो छोड़ना चाहते हैं फैमिली से संबंधित सवाल किए जाते है।
4. अगर आप फ्रेशर हैं पहली बार इंटरवियू दे रहे है तो कोशिश करें कि घबराए नही आपको जितना पता है जिस सवाल का जबाब पता न कॉन्फिडेंटली उनका जबाब दे नही पता है तो साफ मना करदे सॉरी मुझे आईडिया नही हैं बोलदे इससे आपकी ईमानदारी का पता चलता है कि आप दिखावा नही करतें।
5. इंटरवियू देते समय नॉर्मल रहने की कोशिश करे किसी भी सवाल का जबाब कॉन्फिडेंस के साथ आंखों में देख कर दे थोड़ा मुस्कुराते हुए जबाब दे जरूरी नही होता हमे सभी चीजें पहले से पता हो जब वह काम करेंगे तो उसका नॉलेज अपने आप हो जाएगा इस लिए सारे सवालों के जबाब सकारात्मक होकर दे।
6. इंटरवियू देते टाइम आप साक्षात्कर्ता के सभी सवाल के जबाब दे जो आपको पता है साथ ही आप उनसे भी कुछ सवाल कर सकते हैं क्योंकि आपको भी पता होना चाहिए कि अगर आप जॉब करते हो तो आपकी टाइमिंग क्या होगी आपका काम क्या होगा सैलरी कितनी मिलेगी PF कटेगा या नही ऑनरॉल जॉब हैं या ऑफरॉल किसी कंपनी से जोइनिंग होगी या डीलर से तो आप भी अपने सवाल कर सकते हैं जिससे आपको भी सारि चीज़े क्लियर रहे बाद मैं किसी चीज़ का पछतावा न रहे।
7. अगर आप पहली बार जॉब जॉइन करने वाले हैं और जॉइनिंग के लिए आपको किसी प्रकार का अग्रीमेंट sign करना हो तो पहले आप पूरी जानकारी ले ले कि उस अग्रीमेंट का टाइम पीरियड कितना है क्योंकि देखिए अगर आप बोहुत अच्छे सैलरी पर काम कररहे हैं तो आप इस बारे मे सोच सकते हैं अगर आप 8000 से 10,000 सैलरी में आप अग्रीमेंट sign करेंगे तो मुसीबत में पड़ सकते हैं क्योंकि आप अपनी जॉब चेंज नही कर पायेंगे जब तक अग्रीमेंट पूरा न हो इसलिए अगर कम सैलरी की जॉब है तो अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर न करे उसे अवॉइड करे कोई भी अग्रीमेंट 2 साल से कम का नही होता हैं इसलिए अपनी सेफ्टी के हिसाब से कम करे ।
8. अगर आप पहले से जॉब कर चुके है और अपनी फील्ड बदलना चाहते है तो आप अच्छे से अपना इंटरवयू दे उस जॉब मैं आपको एक फ्रेशर के तौर पर जॉइन करना हो तो उस जॉब को अवॉयड करे क्योकि आपको सैलरी भी फ्रेशर की तरह ही दी जाएगी जो कि आपका डिमोशन होगा इससे बेहतर यही होगा कि जिस फील्ड में आप पहले जॉब कररहे थे उस फील्ड में आप कंपनी बदल कर जॉइन कर सकते है इससे आपको ये बेनिफिट होगा कि जो लास्ट सैलरी थी उसमें ग्रोथ मिलेगी साथ ही आपको पेहले से इस फील्ड का नॉलेज हैं तो आपको जॉब करने में कोई परेशानी का सामना नही करना होगा बल्कि इसके आपको अच्छे बेनिफिटस होंगे आपकी पेहले से लिंक बनी हुई होगी तो आपको अपने टार्गेट्स जल्दी अचीव हो जाएंगे और ऐसे ही काम करेंगे तो आपको प्रोमोशन भी जल्दी मिल जायेगा।
इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए आप किसी भी कंपनी में जाकर इंटरव्यू दे सकते हैं आपको अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा आपका पेहला इम्प्रैशन भी काफी अच्छा होगा अगर आप उस जॉब को करने मैं इंटरेस्टेड हैं जॉब करना चाहते हैं तो जॉइन कर लेना नही तो आप अपने लिए दूसरी जॉब देख सकते है क्योंकि फ्रेशर होने पर सैलरी इशू ज्यादा होते हैं बोहुत कम सैलरी में भी काम करना पड़ता हैं इसलिये आप अपने एजुकेशन और नॉलेज के हिसाब से जॉब जॉइन करेंगे तो आपको काम करने में ज्यादा मजा आएगा नई चीजे जल्दी सीखेंगे