Home Aadhar Aadhar card kaise download kare

Aadhar card kaise download kare

0

आज के समय में आधार कार्ड हर सरकारी काम में आपसे माँगा जाने लगा है आधार कार्ड को उपयोग आपके पहचान के लिए भी किया जाना लगा है | आधार कार्ड voter id जैसा बहुत ही useful हो गया है और हमसे माँगा जाने लगा है तो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की Aadhar card हम कैसे डाउनलोड करे

शुरवात में जब आधार कार्ड बनने की शुरवात हुई तो आधार कार्ड बनाने के लिए हमे बहुत सारी problem का सामना करना पड़ा क्योकि आधार कार्ड बनवाना उस समय बहुत मुश्किल था साथ में आधार कार्ड भी हमे Post office से पहुचाये जाते है धीरे धीरे technology का विकास हुआ फिर uidai ने Eaadhar Download करने की सुविधा हमे प्रदान की

क्योकि बहुत से लोगो ने आधार कार्ड बनवाने के apply कर दिया था but उनके आधार कार्ड उन तक नहीं पहुच पाए इसलिए दोस्तों आधार कार्ड को आप अब online भी download कर सकते है और हम उसे use कर सकते है

आधार CARD क्या है ?

Aadhar 12 digit का एक नंबर है और ये एक सरकारी प्रमाण पत्र है जिसमे आपकी पहचान के लिए एक unique number दिया गया है और आधार कार्ड में हमारा नाम हमारा पता और हमारी फोटो और हमारी बहुत सी जानकारी होती है

आधार CARD क्यों बनाना जरुरी है

Govt ने आधार कार्ड को एक बहुत ही जरुरी document मान लिया है और हम आधार कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के रूप में और साथ में आधार कार्ड का उपयोग हम पते के proof के रूप में करने लगे आधार कार्ड के बिना आपको बहुत सारी govt scheme का फायदा नहीं उठा सकते है इसलिए aadhar card बनाना बहुत ही जरुरी हो गया है

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दी गयी steps follow करे

स्टेप 1 : सबसे पहले आप https://uidai.gov.in/ में जाए

स्टेप 2 : इसके बाद आप https://uidai.gov.in/my-aadhaar/get-aadhaar.html इस लिंक में क्लिक करके download Aadhar में click करे

स्टेप 3 : आपके सामने कुछ इस तरीके का पेज ओपन होगा

Aadhar कार्ड कैसे download करे
  • एक नंबर में आप अपना आधार कार्ड नंबर डाले
  • दुसरे नंबर में captcha code इंटर करे
  • तीसरे नंबर में send otp में क्लिक करे

जैसे ही आप send otp में click करे आपके registerd mobile नंबर में एक otp जाएगा वो आपसे पूछा जायेगा आप वो otp डाले और आगे बढे

स्टेप 4 : otp डालने के बाद आप सर्वे क question में अपना जवाब देंगे एंड varify एंड download option में क्लिक करे

स्टेप 5 : download में click करने के बाद आपका आधार कार्ड pdf फाइल में डाउनलोड हो जाएगा

आशा करते है आपको ये पोस्ट पसंद आएगी यदि आपके कुछ question है तो आप हमसे comment बॉक्स में पूछ सकते है हमें बहुत ख़ुशी होगी आपके सवाल का जवाब देने में

Eaadhar कैसे open करे Eaadhar Password क्या होता है

Eaadhar download होने के बाद आप जैसे ही आप Eaadhar ओपन करते है आपसे password पूछा जाता है लेकिन आपको पता नहीं होता की पासवर्ड क्या है

Eaadhar password में आप आपके नामे के शुरु के 4 letter और साथ में अपने जन्मतिथि के साल को डालिए और आपकी पीडीऍफ़ file ओपन हो जाएगी

NO COMMENTS

Exit mobile version