Wednesday, April 2, 2025
AadharAadhar Card Update

Aadhar Card Update

हमारे देश में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हैं जिसके बिना कोई भी काम आप नही कर सकते मेरा आधार मेरी पहचान स्लोगन तो देखा ही होगा अपने आपकी identity के रूप में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला डॉक्यूमेंट अपका आधार कार्ड हैं आधार कार्ड आपका अहम दस्तावेज होता हैं जिसके आधार पर आपके ओर भी डॉक्यूमेंट बनाये जाते है जैसे- पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आपका राशन कार्ड आदि। सभी सरकारी अथवा गैर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होती हैं इसलिए भारत के सभी नागरिकों के पास आधार कार्ड होंना बहुत जरूरी होता हैं।
साथ ही आधार कार्ड में जो जानकारी दी है वह बिल्कुल सही सही होना चाहिये तभी आप किसी भी योजना का लाभ ले पाएंगे जैसे आपका नाम जन्म तिथि और लिंग आदि।

जब भी आपको अपने आधार में सुधार करवाना हो या कोई नाम जुड़वाना हो, अपना जन्म तारीख में बदलाव करना हो या अपना मोबाइल नो जुड़वाना हो , या आपके नाम जन्म तारीख या अपने पते में बदलाव करवाना हो तो आप बहुत आसानी से घर बैठे या किसी भी ऑनलाइन वाले के पास जाकर इनका बदलाव करवा सकते हैं |

किसी भी ब्लॉक में 1 गवर्मेन्ट लोक सेवा केंद्र होता है जहाँ पर आप जाकर भी ये काम करवा सकते हैं इसके लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना होता हैं ओर अगर आप किसी ऑनलाइन कैफ में जाकर करवाते हैं तो आपको 100 रुपये तक का भुगतान करना पड़ सकता हैं।

uidai.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर भी आप अपने आधार कार्ड को अप टू डेट कर सकते है इस वेबसाइट मैं जाकर अपने आधार का स्टेटस देख सकते हो साथ ही घर बैठे बदलाब भी कर सकते है किसी ऑनलाइन कैफ़े में जाकर आप आधार उपडेट करवा सकते हैं नाम सुधारबा सकते हैं उसमें अपना मोबाईल नंबर जुड़वा या बदलवा सकते हैं एड्रेस चेंज करवा सकते हैं अपना फ़ोटो अपडेट करवा सकते हैं इसके अलावा कुछ और नही करवा सकते परतुं कई बार काम ऐसा होता हैं कि आप भी नही कर सकते हैं आपको शायद पता हो और हो सकता है पता न भी हो क्योकि जो में अब आपको बताने जा रहा हु यह बहुत महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती हैं आपके लिए ।


क्या आप जानते है कभी कभी आधार कार्ड में बार बार सुधार करने के चक्कर में आधार एनरॉलमेंट अधिकारी से भी गलतियां हो जाती हैं ऐसे मैं आपके आधार पर लिमिट क्रॉस शो होने लगता हैं ऐसे मे अब आधार करेक्शन नही करवा सकते हैं। कि आधार अपडेट करवाने की भी लिमिट होती हैं और आधार कार्ड में क्या गलत होने पर आपको 1 बार मैं ही ठीक करवा लेना चाहिए क्योंकि उसके बाद आपको बहुत मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता हैं

UIDAI के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आप अपने आधार कार्ड में नाम दो बार, जन्मतिथि को दो बार और लिंग को एक बार तथा अपने पते को अपने अनुसार बदलवा सकते है अगर संसोधन अपनी लिमिट से ज्यादा बार किया जाए तब आधार कार्ड में लिमिट क्रॉस शो होने लगता हैं
Aadhaar Card DOB, Name Limit Cross Solution को लेकर आज हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं !

आधार कार्ड लिमिट क्रॉस होने पर क्या करना चाहिए आइये जानते हैं
Aadhar card limit cross process – UIDAI के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आधार कार्ड में नाम दो बार, जन्मतिथि दो बार, लिंक को सिर्फ एक बार ही सुधारा जा सकता हैं यदि संसोधन बार बार किया जाए जिससे लिमिट से ज्यादा बार संसोधन हो जाता हैं तो इस कंडीशन में आप अपने आधार कार्ड को सामान्यता से संसोधन नही करवा पाएंगे इसे हम आधार कार्ड लिमिट क्रॉस कहते हैं।
गलती से अगर आपका लिंग बदल जाये तो आप घर बैठे कैसे ठीक कर सकते है स्टेप by स्टेप आपको बताया जाएगा adhar card limit cross Solution के बारे मे जानते हैं

आधार कार्ड में लिंग संसोधन करने के लिए आपको आधार सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यालय को मेल करना होगा ! या फिर आप help@uidai.gov.in पर क्लिक कर मेल कर सकते हैं ! साथ मे आपको अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करके मेल के साथ attach करके mail भेजना होता हैं
Documents

  1. आधार कार्ड दोनो साइड स्कैन करना होगा
  2. ओरिजनल birth सर्टिफिकेट
  3. Aadhaar DOB Update Enrollment Slip
  4. 10th की मार्कशीट
  5. वोटर आईडी कार्ड
    इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ आपको मेल करना होगा।

महोदय
मेरा नाम xyz निवासी जिला xyz का निवासी हूँ आधार न. Xyz है मेरे आधार कार्ड अपडेशन मे आधार ऑपरेटर की गलती से मेरा जेंडर चेंज हो गया है मै पुरुष हूँ जिसके संबंध मे मेरे द्वारा वोटर डी कार्ड एवं मार्कशीट, कर प्रेषित कर रहां हूँ
मेरे आधार अपदेशन में गलत जेंडर गलत किया जाने की EID स्लिप एवं जेंडर सुधार (महिला से पुरुष )किये जाने की EID स्लिप आपकी और प्रेषित है जेंडर की रिक्वेस्ट रिजेक्ट की जा चुकी है जिसका EID न. Xyz 22/06/2023 15:16:10 है
निवेदन है की मेरे दस्तावेजों की जांच की जाकर मेरा आधार में जेंडर सुधार करने का कष्ट करे

संलग्न दस्तावेज :-
वोटर आई डी
मार्कशीट
EID 1.
help@uidai.gov.in इस जीमेल अड्रेस पर मेल कर ओर अपने मेल को हमेसा चेक करते रहे आपको प्रॉपर रेस्पॉन्स मिलेगा साथ ही आप घर बैठे अपने आधार में हुई मिस्टेक को भी सुधार सकते हैं इसी तरह आप अपने आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि में भी सुधार कर सकते हैं।

Subscribe Today

GET EXCLUSIVE FULL ACCESS TO PREMIUM CONTENT

SUPPORT NONPROFIT JOURNALISM

EXPERT ANALYSIS OF AND EMERGING TRENDS IN CHILD WELFARE AND JUVENILE JUSTICE

TOPICAL VIDEO WEBINARS

Get unlimited access to our EXCLUSIVE Content and our archive of subscriber stories.

Exclusive content

- Advertisement -Newspaper WordPress Theme

Latest article

More article