नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है hamarihelp में आज हम बात करने वाले की हम अपने बैंक अकाउंट में आधार कैसे लिंक कर सकते है इस पोस्ट को पूरा पढ़े और यदि कोई आपके सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करे ?
आधार कार्ड में बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे
स्टेप 1 :- सबसे पहले npci की वेबसाइट में जाए |
स्टेप 2 :- वेबसाइट ओपन होने के बाद consumer tab में click करे |
स्टेप 3 :- consumer tab में click करने के बाद आपको Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) इस लिंक में click करे
स्टेप 4 : Request for आधार seeding फॉर्म ओपन हो जायेगा |
स्टेप 5 : आपका आधार नंबर , रिक्वेस्ट for आधार में seeding में click करे |
स्टेप 6 : इसके बाद अपने बैंक को चुने फिर अपना मोबाइल नंबर इंटर करे दोवारा कन्फर्म करे |
स्टेप 7 : check box में click करे नीचे scroll करे और captcha कोड डाले और submit में click करे
सारी डिटेल्स डालने के बाद आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा
आज हमने क्या सिखा
आज हमने सिखा की कैसे हम अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से घर बैठे लिंक करे सकते है हमे जरुर फॉलो करे ताकि आपको ऐसे ही जानकारी मिलती रहे