Sunday, February 16, 2025
More
    InternetEssay on hindi diwas in hindi

    Essay on hindi diwas in hindi

    हर साल 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में बनाया जाता है हिंदी जो की भारत की राजभाषा है एवं सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है हिंदी भारत का गौरव है क्योकि हमारे देश को हिंदुस्तान भी कहा जाता है

    हिंदी भाषा को संबिधान सभा ने 14 september 1949 को राजभाषा का दर्जा दिया था और हर वर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस बनाने का कहा था जबसे अब तक हम हर बर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मनाते जा रहे है

    हिंदी की उपयोगिता बनाये रखने के लिए स्कूल , कॉलेज , सरकारी दफ्तर , आदि में हिंदी दिवस बनाया जाता है जिससे की हमे की उपयोगिता का पता चल सके इसलिए हिंदी दिवस में बहुत सारी प्रतियोगिता करवाई जाती है जिससे की हिंदी का उपयोग ज्यादा से ज्यादा हो सके

    आज हम हिंदी दिवस के बारे में बात करेंगे की हिंदी दिवस क्यों बनाया जाता है और हिंदी दिवस बनाने के क्या फायदे है साथ में हम यह बात भी करेंगे की आज के समय में हमारी हिंदी भाषा की क्या स्थिति है और हमे हमारी भाषा हिंदी को बचाने के लिए क्या करना चाहिए

    हिंदी दिवस पर निबंध

    हिंदी हमारी राजभाषा है और हिंदी हमार्रे देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है हिंदी पहेले सबसे ज्यादा बोली जाने वाली थी और आज भी है लेकिन आज के समय में हिंदी का उपयोग कम होने लगा है इसके बहुत से कारण से है

    आज के समय में लोगो की मानसिकता बन गयी है जिससे English भाषा का ज्ञान है लोग उसे ही बुद्धिमान समझने लगे है और कोई हिंदी भाषा का उपयोग करे तो उसे हम उतना बुद्धिमान नहीं समझते है

    बच्चो को english medium स्कूल में पढाया जा रहे है यह अच्छी बात है इंग्लिश medium में बच्चे पढ़े लेकिन हमे अपने बच्चो को अपनी हिंदी भाषा का ज्ञान भी देना चाहिए यदि हम हिंदी भाषा में ध्यान नहीं देंगे तो आने वाले कुछ समय में शायद हमारी हिंदी भाषा कही विलुप्त न हो जाए

    हिंदी भाषा को विलुप्त होने के मुख्य कारण

    हिंदी भाषा विलुप्त होने के बहुत से कारण उन्ही में से हम कुछ कारणों के बारे में बात करेंगे

    • लोगो की मानसिकता : हिंदी भाषा विलुप्त होने का मुख्य कारण लोगो की सोच क्योकि आज की पीढ़ी हिंदी को बोलना पसंद नहीं करती english language का use करती है और कोई अगर हिंदी बोलता है उसे uneducated या कम पढ़ा लिखा समझा जाता है
    • हिंदी में higher study का ना होना : हिंदी का विलुप्त होने का एक कारण यह भी जब हम 12 बी पास कर लेते है तो हमे आगे की पढाई का course हिंदी में नहीं मिल पाता और हमे अंग्रेजी को पढना होता है
    • Competitive Exam : बहुत से competitive exam में English language का भी एक paper होता है जिसके लिए बच्चो को इंग्लिश लैंग्वेज को पढना होता है

    अब समय की मांग को देखते हुए और अपने बच्चो का भविष्य देखते हुए माता पिता अपने बच्चो को English medium स्कूल में भेज रहे है यह अच्छी बात है की उन्हें English medium school में पढाना क्योकि आगे की जो पढाई है उन्हें English में ही करनी होती है

    लेकिन बच्चो को इंग्लिश के साथ हिंदी का उपयोग करना चाहिए और English medium के बच्चो को भी हिंदी की उपयोगिता के बारे में बताना चाहिए

    हिंदी को हम कैसे विलुप्त होने से बचा सकते है

    हिंदी भाषा को विलुप्त होने से बचाने के लिए के सरकार द्वारा बहुत सारे प्रयास किये जा रहे है जो की बहुत ही जरुरी है अगर हिंदी भाषा में ध्यान नहीं दिया गया तो वो दिन दूर नहीं जब हम हिंदी को विलुप्त होते पाएंगे

    आने वाले पीढ़ी को पता चलेगा की हिंदी नाम की कोई भाषा होती थी दोस्तों हमे हिंदी भाषा को विलुप्त होने से बचाना है

    • हिंदी भाषा को ज्यादा ज्यादा उपयोग करे
    • यदि आप स्कूल , कॉलेज में या सरकारी कर्मचारी है तो कोशिश करे की ऑफिस के जो काम हो उनमे हिंदी भाषा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग
    • प्रतिवर्ष हिंदी दिवस अवश्य बनाये तथा लोगो को उसमे भाग लेने के लिए अवश्य कहे
    • हिंदी दिवस में प्रतियोगिताये आयोजित करे , निबंध प्रतियोगिता , स्व रचित कविताये , और ऐसी प्रतियोगिताये आयोजित करे

    दोस्तों यदि आपके कोई विचार है या आपकी कोई राय है तो आप हमे बताये की हम हमारी हिंदी भाषा को विलुप्त होने से कैसे बचाए और अगर इस लेख में कुछ आपको गलत लगे तो आप हमे बताये और अगर आप आपके कुछ विचार देना चाहते है तो जरुर दे

    हो सकता इस लेख से कुछ लोग असहमत हो वो भी हमे बताये

    Final Words

    आशा करते है दोस्तों आपको हमारी पोस्ट हिंदी दिवस क्या है , हिंदी दिवस क्यों बनाते है और हिंदी दिवस से जुडी हुयी जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हमे आपके सवालो के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी

    यदि आपने अभी तक हमे subscribe नहीं किया है तो कर ले और हमे सोशल मीडिया Facebook, twitter, Instagram में फॉलो करे जिससे की आपको हमारी लेटेस्ट हेल्पफुल पोस्ट की update मिलती रहे

    पोस्ट को पढने के लिए आप सभी का धन्यबाद

    Subscribe Today

    GET EXCLUSIVE FULL ACCESS TO PREMIUM CONTENT

    SUPPORT NONPROFIT JOURNALISM

    EXPERT ANALYSIS OF AND EMERGING TRENDS IN CHILD WELFARE AND JUVENILE JUSTICE

    TOPICAL VIDEO WEBINARS

    Get unlimited access to our EXCLUSIVE Content and our archive of subscriber stories.

    Exclusive content

    - Advertisement -Newspaper WordPress Theme

    Latest article

    More article