Home Social Media facebook me profile lock kaise kare

facebook me profile lock kaise kare

0

फेसबुक में यदि आप आपकी प्रोफाइल picutre को लॉक करना चाहते है तो आप कैसे कर सकते है आज हम बात करेंगे की कैसे हम फेसबुक में अपनी प्रोफाइल picture को लॉक कर सकते है इसकी हेल्प से आपकी Facebook प्रोफाइल picture लॉक हो जाएगी और कोई भी उसे download नहीं कर पायेगा

Facebook सबसे ज्यादा use होने वाला social media platform है बहुत से लोगो को कही न कही अपनी प्रोफाइल picture के misuse होने का डर होता है की कोई उनकी प्रोफाइल picture का गलत उपयोग न कर ले आपने newspapar में सुना तो ही होगा specially girls को अपने facebook profile picture को जरुर लॉक रखना चाहिएं

Facebook profile picture kaise lock करे

Step 1 : सबसे पहले आप अपनी facebook app ओपन कीजिये

Step 2 : App ओपन होने के बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर में क्लिक कीजिये

Step 3 : जैसे ही आप प्रोफाइल picture में click करेंगे आपके सामने बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे उसमे आप turn on picture guard में click करे

Step 4 :आपको कुछ जानकारी दी जायेगी आप next में click करे

Step 5 :आपकी फोटो successfully protected हो जाएगी आप save में क्लिक करे

अब आपकी प्रोफाइल पिक्चर को कोई भी देख सकता है लेकिन कोई भी आपकी profile picture को download नहीं कर पायेगा

आशा करते है आपको हमारी ये पोस्ट facebook प्रोफाइल पिक्चर को कैसे लॉक करे पसंद आई होगी यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हमे आपके सवालो के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी

NO COMMENTS

Exit mobile version