Fiverr क्या है Fiverr से पैसे कैसे कमाये दोस्तों आपने कभी न कभी fiverr का नाम सुना ही होगा fiverr एक freelancing website है जिसकी मदद से आप कुछ पेसे कमा सकते है fiverr आज के समय बहुत use किया जा रहा है
Freelancing website से आप पैसे कमा सकते है आज के समय में freelancing बहुत ही पोपुलर हो गयी है क्योकि आपको freelancing साईट में एक से एक एक्सपर्ट मिल रहे है
Freelancing क्या है आपको ये जरुर पता होना चाहियें
Fiverr kya hai
Fiverr एक freelancing साईट है जिसमे आप अपना digital वर्क करवा सकते है fiverr में आप अगर कुछ digital वर्क करवाना चाहते है फॉर example video editing , logo design और भी बहुत सारा डिजिटल वर्क आप यहाँ करवा सकते है इसके अलावा यदि आप logo डिजाईन या आपके पास कोई स्पेशल स्किल्स है जिसकी कही न कही लोगो को जरुरत पड़ती है तो आप उन skills का उपयोग करके भी fiverr से पैसे कमा सकते है
Fiverr jaisi aur sites
Fiverr अकेली ऐसी site नहीं है जिससे आप पैसे कमाते है और भी बहुत सारी sites है जिनसे आप freelancing करके पैसा कमा सकते है
- Freelancer
- upwork
- guru
- people per hour
और भी बहुत सारी sites है जो आपको पैसे कमाने का मौका देती है लेकिन fiverr काफी पोपुलर है इसके बाद आप upwork भी काफी पोपुलर है आज हम fiverr के बारे में बाद करेंगे
Fiverr se paise kaise kamaye
fiverr से paise कमाने के लिए आपको fiverr में सेलर account बनाना होगा
Step 1 : सबसे पहले fiverr.com में जाए
step 2 : Join now में क्लिक करे
step 3 : अब वहा आपको sign up करने के लिए google ,facebook का option दिखाई देगा आप दोनों में से किसी एक को चुनकर sign उप कर सकते है
step 4 : आपसे कुछ permission मांगी जाएगी उसके देने के बाद आपका fiverr अकाउंट बन जायेगा
step 5 : अब आपको switch selling में click करना है
step 6 : अब आप create a new gig में click करे
step 7 : Gig title , gig category , और tag इंटर करे और सेव करे
step 8 : सारी जानकारी देने के बाद आपका add ready हो जायेगा
अब आपका gig ready हो जायेगा और आपकी service show होने लगेगी जिस किसी को भी आपकी सर्विस लेना हो वो आपको contact करेगा और फिर आपको अपने काम के पैसे मिलेंगे