Happy Ganesh Chaturthi Wishes 2023: Best Messages, Quotes, Images
लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन कारी। ।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
सुखकर्ता बन सुख देने वाले
दुखहर्ता बन दुख हरने वाले
मूषक की सवारी करने वाले
मोदक लड्डू का भोग लेने वाले
विघ्नहर्ता जैसे अनेको नाम वाले
आ गए बप्पा कष्टो को हरने वाले
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं
जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं। ।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
“पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना।
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
भोला पुत्र गणेश है गौरा के आंख का तारा
बाल ग्वाल जो पुकारे हो जाते उनका प्यारा। ।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यार,
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
एकदंत के नाम से जाने दुनिया सारी
भक्ति के बस जो पुकारे सब देते है वारी। ।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
सुख मिले सम्रिधि मिले,
मिले खुशी अपार,
आपका जियाँ सफल हो
जब आए गणेश जी आपके द्वार.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
“पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना।
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं