कृष्णा जनामष्मी की Wishes, Messages, Images, Quotes in hindi happy janamasthimi hd images , happy janmashmi
नटखट है नन्द का लाला,
सबके दिलों में है ये छाया,
सबको इसने प्यार करना सिखाया,
कान्हा रखना हम पर हमेशा अपना साया।
happy krishna janmashtami 2023
मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्योहार।
happy krishna janmashtami 2023
गोपियों के लिए रास जिसने रचाया,
उस कन्हैया का जन्मदिन है आज आया।.
happy krishna janmashtami 2023
माखन संग मिश्री की कटोरी लिए,
मीठी मुस्कान पर बांसुरी की धुन सजाए,
हर घर में फूलों का सावन आए,
जब भी जन्माष्टमी का ये त्योहार आए।
चुराकर माखन जिसने खाया,
बंसी की धुन पर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ मेरे इस कान्हा के जन्मदिन की,
जिसने पूरी दुनिया को प्रेम का राग सिखाया।
बांधी है उसने प्रीत की डोर,
वो है गोकुल का माखन चोर,
चारों ओर है उसका ही शोर,
नाम है जिसका नन्द किशोर।