happy teachers day to all of you enjoy the day with teachers who teach you and give the successful lesson of life
साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं।
Happy Teacher’s Day
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे,
बिना शिक्षा सूना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है।
Happy Teacher’s Day
बन्द हो जाएँ सब दरवाज़े,
नया रास्ता दिखाते हैं गुरु, सिर्फ किताबी ज्ञान नही,
जीवन जीना सिखाते हैं गुरू।
Happy Teacher’s Day
जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
Happy Teacher’s Day
जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।
Happy Teacher’s Day
अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाया हैं,
गुरू कृपा से मैने ये अनमोल शिक्षा पाया हैं।
Happy Teacher’s Day
सही क्या है, गलत क्या है,
ये सबक पढ़ाते हैं शिक्षक,
सच क्या है, झूठ क्या है,
ये समझाते हैं शिक्षक,
जब समझता नहीं कुछ तो
राहों को सरल बनाते हैं शिक्षक।
Happy Teacher’s Day
गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं,
वह हमारा गुरु है।
Happy Teacher’s Day
डूबते को है सहारा हे गुरू,
दे दिया तिनका सहारा हे गुरू,
जब भी धीरज खो दिया था टूट कर,
हर मुसीबत से उबारा हे गुरू।
Happy Teacher’s Day
कोई सफलता कहता है,
कोई मंज़िल समझता है,
मगर छात्रों की कमज़ोरी को,
सिर्फ शिक्षक समझता है।
Happy Teacher’s Day