Home Banking ऑनलाइन चेक बुक के लिए कैसे अप्लाई करे ?

ऑनलाइन चेक बुक के लिए कैसे अप्लाई करे ?

0
online sbi cheque book kaise order kare

यदि आप sbi बैंक के ग्राहक है और आप यह जानना चाहते है की कैसे हम चेक बुक को ऑनलाइन अपने घर बुलवा सकते है वो भी बिना बैंक गए तो दोस्तों है न यह ख़ुशी की बात तो दोस्तों आज हम इस बारे में ही बात करेंगे की कैसे हम sbi बैंक की चेक बुक की रिक्वेस्ट घर बैठे कर सकते है

आज की इस बिजी दुनिया में हर कंपनी चाहती है वो अपने ग्राहक को अच्छी से अच्छी सुविधा दे जिससे की ग्राहकों को कोई प्रॉब्लम का सामना न करना पड़े ठीक इसी लिए अब बैंको ने भी अपने ग्राहकों के लिए बहुत सारी सुविधाए ऑनलाइन देना शुरू कर दिया है

अब हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे है जिनको फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने लिए चेक बुक बुलवा सकते है घर बैठे आपको बैंक जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी

sbi चेक बुक ऑनलाइन कैसे मंगवाये

Step 1 : सबसे पहले आप yono app open करे और अपने id password डालकर लॉग इन करे

Step 2 : अब आप request menu में click करे

Step 3 : इसके बाद आप cheque बुक request में क्लिक करे

Step 4 : उसके बाद आपके सामने cheque बुक रिक्वेस्ट का पेज ओपन हो जायेगा इसमें आपको अपने अकाउंट नंबर को चुनना है

number of cheque book में 1 कर दीजिये

number of cheque leaf में आप कितने चेक की बुक चाहते है वो चुने

फिर चेक बुक में आपका एड्रेस दिखाई देगा और आपके एड्रेस देखना है और फिर रिक्वेस्ट चेक बुक में क्लिक कर देना है

Step 5 : अब आपकी चेक बुक रिक्वेस्ट accept कर ली जायगी और कुछ दिन में आपके पते में आपकी चेक बुक पंहुचा दी जाएगी

sbi bank account statement download in PDF or excel format

Sbi bank account me mobile number kaise change kare

Yono cash withdraw cash without ATM card in hindi

sbi atm card ka pin kaise genrate kare

Final Words

आशा करते है दोस्तों आपको हमारी पोस्ट sbi बैंक की चेक बुक कैसे मंगवाए ऑनलाइन और sbi बैंक से जुडी हुयी जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हमे आपके सवालो के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी

यदि आपने अभी तक हमे subscribe नहीं किया है तो कर ले और हमे सोशल मीडिया Facebook, twitter, Instagram में फॉलो करे जिससे की आपको हमारी लेटेस्ट हेल्पफुल पोस्ट की update मिलती रहे

पोस्ट को पढने के लिए आप सभी का धन्यबाद

NO COMMENTS

Exit mobile version