आधार कार्ड आज सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला दस्तावेज बन गया है बहुत सी जगहों पर अब आपकी पहचान के लिए आधार कार्ड का उपयोग किया जाने लगा है आधार कार्ड आज एक ऐसा डॉक्यूमेंट बन गया है जिसका उपयोग लगभग हर सरकारी कामो में आपसे माँगा जाने लगा है
यदि आप आधार कार्ड बनवाना चाहते है यहाँ आप अपने आधार कार्ड में कुछ सुधार करना चाहते है आपको आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर में जाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते है और आधार कार्ड में सुधार भी करवा सकते है
आज हम बात करेंगे की कैसे हम अपने पास के आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर का पता कर सकते है यदि आपको आधार कार्ड में कुछ सुधार करना है तो आप बहुत ही आसानी से अपने पास के आधार कार्ड के सेंटर का पता कर पाएंगे
आधार सेंटर कैसे पता करे
Step 1 : आधार एनरोलमेंट सर्च सेंटर में जाए
Step 2 : अब नया पेज ओपन होगा अब आपको तीन option दिखाई देंगे , state , postal pin ,और search box option दिखाई देंगे
Step 3 : अब अपना राज्य चुने , इसके बाद आप अपना जिला (district ) चुने , इसके बाद उपजिला (Sub district) चुने
Step 4 : इसके बाद आप अपना गाँव या शहर चुने
Step 5 : इसके बाद entercaptcha code में कोड डाले
Step 6 : Locate a center में click करे
अब आपको आपके पास के आधार कार्ड सेंटर का पता चल जायेगा आप दिए गए हुए पते में जाकर अपने आधार कार्ड में सुधार करकरवा सकते है
Original Aadhar card reprint kaise kare
Aadhar card kaise download kare
how to set caller tune in Jio Sim me caller tune kaise lagaye and change kare
Final Words
आशा करते है दोस्तों आपको हमारी पोस्ट आधार कार्ड सेंटर का पता कैसे करे , अपने नजदीकी आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर से जुडी हुयी जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हमे आपके सवालो के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी
यदि आपने अभी तक हमे subscribe नहीं किया है तो कर ले और हमे सोशल मीडिया Facebook, twitter, Instagram में फॉलो करे जिससे की आपको हमारी लेटेस्ट हेल्पफुल पोस्ट की update मिलती रहे
पोस्ट को पढने के लिए आप सभी का धन्यबाद