Home Apps PhonePe App से बिजली बिल कैसे भरे पूरी जानकारी

PhonePe App से बिजली बिल कैसे भरे पूरी जानकारी

0
PhonePe App se bijli bill kaise jama kare

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है hamarihelp में आज हम बात करेंगे की phonepe से आप electricity bill कैसे भर पाएंगे दोस्तों आज के डिजिटल युग में सारी सुविधाये online होती जा रही है

अब आप अपना electricity बिल ऑनलाइन भी भर सकते है अब आपको लम्बी लम्बी लाइन लगाने की जरुरत नहीं है अब आप आसानी से से बिजली बिल घर बैठे भर सकते है आपको अब ज्यादा परेशान होने के जरुरत नहीं है

वैसे तो ऑनलाइन बिजली बिल भरने की बहुत सारी apps है लेकिन आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप phonepe से अपना बिजली बिल कैसे भर सकते है

PhonePe से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरे

फ़ोनपे बहुत ही पोपुलर app है और आपको बहुत सारी ऑनलाइन सुविधाये भी देती है उन्ही में से एक पोपुलर सेवा आपके electricity बिल पे करने की सुविधा भी है

यदि आप new है तो और सीखना चाहते है की कैसे हम phonepe की हेल्प से अपना बिजली बिल कैसे जमा करे तो आपको हम कुछ स्टेप्स बता रहे है आप इन steps को फॉलो करके बहुत ही आसानी से बिजली बिल भर पाएंगे

Step 1 : सबसे पहले phonepe app को ओपन कीजिये

Step 2 : अब आप electricity option में click कीजिये

Step 3 : अब आप जिस बिजली कंपनी का connection use करते है उस कंपनी को सर्च कीजिये आपसे ivrs नंबर पूछा जायेगा की जो की आपको electricity bill reciept में मिल जायेगा

Step 4 : जैसे ही आप ivrs नंबर इंटर करेंगे फिर confirm में click कर आपको आपका बिल ऑनलाइन दिख जायेगा आपके पास pay bill दिखाई देगा

आप चाहे upi , debit card या credit कार्ड से अपना पेमेंट कर सकते है

Step 5 : जैसे ही आप बिल pay कर देंगे आपका पेमेंट successfully accept हो जायेगा और आपका बिल जमा हो जायेगा

how to transfer money in google pay

Mobile phone se bank account me Money transfer karne wale best 5 apps [2020]

How to open Amazon pay account

What is google pay and how to earn money from google pay

Conclusion

दोस्तों आशा करते है आपको हमारी ये पोस्ट electricity bill phonepe से कैसे भरे , फोनेपे app से बिजली बिल कैसे भरे पसंद आई होगी हम ऐसी ही हेल्पफुल पोस्ट आपके लिए लाते रहते है

यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आते रहती है तो आप अभी ही हमे FACEBOOK, twitter , Instagram में जरुर फॉलो करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके साथ शेयर करते रहेंगे

और यदि आपके इस पोस्ट से realted या कोई भी सवाल जिससे जुडी हुयी पोस्ट आप चाहते है तो हमे जरुर बताये हम उसमे पोस्ट लिखने की कोशिश करेंगे

इस पुरे आर्टिकल को पढने के लिए आपको दिल से धन्यवाद

NO COMMENTS

Exit mobile version