Jio Switch app kya hai aur kaise use kare

0
1080

Reliance jio ने telecom market में बहुत ही शानदार entry की है और Reliance jio अपने users के लिए हमेशा नए नये offers लाते रहती है | Reliance jio हाल ही में एक new update किया है Reliance jio ने Jio Switch app launch किया है जो की आपको अब jio phone में मिलेगा | Jio Switch App क्या है और jio switch app कैसे use करे आज हम आपको बताएँगे

Jio phone जब मार्केट में आया था तो उसने selling के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे | Jio apne phone में नये नये update लाता रहा और अभी भी नये नये update ला रहा है | और इससे पहले भी jio phone में facebook , hotstar, Google Assistant ला चूका है

Reliance jio अपने users के लिए कुछ न कुछ new feature लाते रहता है | Jio phone में new feature use करने के लिए आप time तो time अपने jio phone का update करना न भूले | यदि आप जिओ jio phone को update करेंगे जो jio फ़ोन ने new update की है jio phone में वो आपको दिखाई देने लगेगी इसलिए अपने jio phone को जरुर update करे

Jio phone continue अपने users को problem solve करने के लिए नयी नयी update लाते रहा है Jio phone में एक बड़ी problem थी डाटा share करने की जो की बहुत ही मुश्किल काम था लेकिन Jio Switch app ने jio phone users की data share करने wali problem solve कर दी है

Jio Switch kya hai

jio switch जिओ की एक अप्प है जो की आपको फाइल ट्रान्सफर करने की facility देती है ये बहुत ही अच्छी app है इसमें आप किसी भी प्रकार की फाइल और उस फाइल का साइज़ कितना भी बड़ा हो बहुत आसानी से send कर सकते है

आप इस app की help से बिना किसी wire connection के आसानी से अपना डाटा ट्रान्सफर कर सकते है और ये बहुत फ़ास्ट भी है और jio switch काफी use किया जाने लगा है

Jio swtich kaise use kare

jio switch app को use करने के लिए kuch स्टेप्स दी है उन्हें फॉलो करे

step 1 : सबसे पहले गूगल प्ले में जाकर jio switch app इनस्टॉल करे

step 2 : jio switch अप्प install होने के बाद अप्प ओपन करे आपको send और receive का आप्शन दिखाई देगा

step 3 : Send option में क्लिक करे उसके बाद videos,photos,application,music,files में जो शेयर करना हो उसे ओके करके शेयर करे

step 4 : अब आप उस फ़ोन को सेलेक्ट करे जिसमे आपको डाटा send करना हो और ओके कर दे आपका डाटा सेंड होना हो जायेगा

step 5 :अब जिस मोबाइल में फाइल recieve करना है वह jio swich app में recieve में क्लिक करना है

step 6 : आपसे password पूछा जायेगा आपको जिस मोबाइल से फाइल सेंड की जा रही है आप password इंटर कीजिये

step 7 : अब आपकी फाइल सेंड होने लगेगी

आशा करते है आपको हमारी यह post jio switch क्या है jio switch कैसे use करे पसंद आई होगी यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हमे आपके सवालो के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी