Home Banking Loan tips in hindi

Loan tips in hindi

0
Loan tips in hindi


हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे लोन के बारे में जिसमे हम यह समझ पाएंगे कि हमें कब लोन लेना है और कब नही चुकी आज सभी प्रकार के लोन उपलब्ध हैं जिससे एक समान्य इंसान भी इसका फायदा ओर नुकसान उठाने के लिए तैयार हो जाता हैं जैसे होम लोन, bussiness लोन ,कार लोन, पर्सनल लोन, फर्नीचर लोन, इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी लोन ets. आपको आज हर 1 समान पर लोन मिल जाएगा पर ये हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हमारी income कितनी है और हम हमारे बाकी के खर्चे निकालने के बाद कितना pay कर सकते हैं

चलिये सबसे पहले हम यह जानते हैं कि लोन क्यो लेना है…
जब आप कोई लोन ले तो पहले अपने आपसे ओर परिवार से सलाह करे कि आपको कितने amount तक का लोन मिलेगा उसकी emi आपको हर महीने देनी होगी तो वह आप बिना किसी दिक्कत के दे पाएंगे या नही क्योकि जब भी कोई लोन लेते है चाहे वह कम amount का हो या ज्यादा amount का आपको हर महीने उसकी emi देनी होगी जब तक लोन close न हो जाये

वेसे तो जब तक आपको बहुत ज्यादा लोन की जरूरत न हो तो लोन नही लेना चाहिए और अगर कोई लोन ले रहे हैं तो पहले से सोच ले कि आपको लोन लेने के बाद उन पैसो का क्या करना है आप किसी काम के लिए लोन ले रहे हैं तो ठीक है बरना लोन avoid ही करना चाहिए क्योंकि जो amount आप लोन के रूप में ले रहे हैं उसका व्याज के साथ आपको वापस करना होता हैं!


कुछ बिंदुयो के आधार पर आप सोच कर लोन ले सकते हैं

  1. अगर आप ज्यादा amount का लोन ले रहे हैं तो वह लम्बे समय के लिए होगा इसलिए लोन लेने से पहले परिवार में discuss करना जरूरी हैं पहले से backup plan बना होना चाहिये कि कहा पैसे उपयोग करने है लोन अमाउंट उतना ही तो जितने की आप emi भर सके।
  2. अपनी आय को देखकर लोन ले जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक लोन न ले।
  3. Long turm के लिए कोई लोन ले रहे हैं तो पहले से सोचे कि कोई व्यापार करना है या personal use के लिए ले रहे हैं क्योंकि आपको ब्याज के साथ वापस करना होता हैं
  4. अगर कोई लोन ले रहे है तो उसका सही जगह उपयोग करे जिससे आपको लोन लेने का फायदा हो और आप उसे व्याज के साथ पटाने में समर्थ रहे।
    5.

Exit mobile version