मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद रखी जाने वाली सावधानियो के बारे में आज हम बात करेंगे यदि आपका आँखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हुआ है तो आपको कुछ सावधानिया रखनी चाहिए क्योकि आँखे हमारे शरीर का सबसे कमज़ोर हिस्सा होती है इनका ख्याल रखना बहुत जरुरी है
भारत में बहुत सारे लोग मोतियाबिंद की बीमारी से परेशान है यदि आपका मोतियाबिंद ऑपरेशन हुआ है तो आपको हम कुछ सावधानिया बता रहे है जिसमे आपको ऑपरेशन के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए
आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिससे की आपसे कोई गलती न हो की आपको आगे कुछ प्रॉब्लम का सामना करना पड़े
मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद क्या करे
- आँखों को साफ़ करने के लिए गुनगुने गर्म पानी में भीगी हुयी रुई का इस्तेमाल करे
- आँखों में दवा डालने से पहले हमेशा हाथ साबुन से धोये
- आँखों में दवा डालने के लिए सर पीछे कर के ऊपर की और देखे एवं केवल निचे की पलक खीचे व दावा डाले (धयान रहे की दवा की शीशी आँखों से दूर ही रहे )
- दो अलग अलग दवाओ के इस्तेमाल के लिए दोनों दवाओ में कम से कम 5 से 10 मिनट का अंतर रखे
- ऑपरेशन के बाद कम से कम 15 दिनो तक सर से गर्दन तक के भाग को साफ़ गीले तोलिये से पोछे (गर्दन के नीचे सामान्य रूप से स्नान कर सकते है
- आँखों की सुरक्षा के लिए काला चश्मा पहनकर रखे
- संतुलित आहार ले एवं खाने पीने में किसी भी तरह के कोई परहेज़ करने की आवश्यकता नहीं है
मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद क्या न करे
- गन्दा कपडा एवं गंदे हाथ आँखों को न लगने दे
- आँखों को न ही मसले , न ही रगड़े
- सर पर पानी न डाले , न ही आँखों को धोए
- ऑपरेशन वाली आंख के तरफ करवट कर केन सोये
- छोटे बच्चो के साथ न खेले
- भारी बजन न उठाये , अधिक व्यायाम न करे
- धुल , धुप ,धुएं व बारिश के पानी से आँखों को बचाये
- लंबी यात्रा से बचे
- आँखों में काजल अथवा अन्य कोई सोंदर्य प्रसाधन इस्तेमाल से करे
दाँत निकलवाने के बाद रखी जाने वाली सावधानियां
Final Words
आशा करते है दोस्तों आपको हमारी पोस्ट मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद क्या करे और मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद क्या करे . मोतियाबिंद ऑपरेशन से जुडी हुयी जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हमे आपके सवालो के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी
यदि आपने अभी तक हमे subscribe नहीं किया है तो कर ले और हमे सोशल मीडिया Facebook, twitter, Instagram में फॉलो करे जिससे की आपको हमारी लेटेस्ट हेल्पफुल पोस्ट की update मिलती रहे
पोस्ट को पढने के लिए आप सभी का धन्यबाद