Home Internet Naam se samagra id kaise nikale

Naam se samagra id kaise nikale

0
samagra id kaise naam se nikale

samagra id कैसे निकाले अपने नाम से हां दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही की samagra id कितना important हो गया है क्योकि समग्र id बहुत सारी जगह जुड़ा हुआ होता है ये लगभग आधार कार्ड जैसा ही है यदि हम किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते है तो हमे समग्र आईडी नंबर देना होता है

समग्र आईडी बहुत ही important हो गया है शासन के योजनाओ का लाभ लेने के लिए आज आप सीखेंगे की समग्र आईडी अपने नाम से कैसे सर्च करे

अपने नाम से समग्र आईडी कैसे निकाले

step 1 : सबसे पहले आप समग्र आईडी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाए या फिर इस लिंक में क्लिक करे और अब आप सदस्य परिवार आईडी या सदस्य आईडी जाने में क्लिक करे

step 2 : अब आपके सामने बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे आप 7 वे नंबर में परिवार की किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी जानने के लिए क्लिक करे

step 3 : अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा उसमे आपसे बहुत साडी डिटेल्स पूछी जाएगी

  • सबसे पहले अपने जिले को चुनिए
  • इसके बाद स्थानीय निकाय चुनिए
  • आप मेल /फीमेल दोनों में से जिसके नाम से आईडी find कर रहे है वो चुनिए
  • जिस किसी की भी समग्र आईडी जानना हो उसके नाम के सुरु के तीन अक्षर टाइप कीजिये आप चाहे तो नाम भी टाइप कर सकते है
  • अपना surname इंटर कीजिये
  • अपनी ग्राम पंचायत या नगर पंचायत जो भी उसे चुनिए
  • ग्राम वार्ड चुनिए
  • अब आप captcha कोड इंटर कीजिये और खोजे option में क्लिक करिए

step 4 : यदि आपने जानकारी सही भरी होगी तो आपके सामने आपकी समग्र आई डी की डिटेल्स शो हो जाएगी

आशा करते है आपको हमारी ये पोस्ट नाम से समग्र आईडी कैसे निकाले पसंद आई होगी आप हमे सोशल मीडिया में भी फॉलो कर सकते है और हमारे अपने youtube channel को जरुर subscribe कीजिये

NO COMMENTS

Exit mobile version