अब आपको PF बैलेंस चेक करने के लिए परेशान होने के लिए जरुरत नही है आप अपना PF balance बहुत ही आसानी से देख सकते है
दोस्तों अब डिजिटल युग में बहुत ही आसानी से आप अपना PF BALANCE चेक कर पाएंगे पहले हमे pf बैलेंस check करने के लिए बहुत परेशान होना पड़ता था लेकिन अब आप बहुत ही आसानी से दख सकते है
Table of Contents
चार तरीके से आप अपना PF BALANCE चेक कर सकते है
1. मिस काल के द्वारा PF बैलेंस कैसे जाने
- मिस कॉल द्वारा आप बहुत ही आसानी से check कर सकते है
- आप अपने registered मोबाइल नंबर से 011-22901406 में कॉल करे
- दो रिंग के बाद आपका कॉल automatically disconnect हो जाएगा
- आपके मोबाइल में आपका PF बैलेंस का balance show हो जायेगा
2. Sms के द्वारा PF बैलेंस कैसे जाने
- Sms के द्वारा आप बहुत आसानी से अपना pf बैलेंस बहुत आसानी से चेक कर सकते है
- आप अपने pf registered नंबर से EPFOHO<space>UAN<space>ENG टाइप करना होगा और इसे 7738299899 पर भेजना होगा।
- आप जैसे ही message सेंड करेगे आपके मोबाइल में आपका pf बैलेंस का मेसेज आ जायेगा
3. EPF की मोबाइल app से
- आप epf की मोबाइल आप से भी अपना epf बैलेंस चेक कर सकते है
4. EPFO की वेबसाइट से
- सबसे पहले आप epf की वेबसाइट में जाए
- यहाँ आपके सामने एक पेज open होगा यहाँ आप अपना uan number और password डालकर लॉग इन करे
- लॉग इन होने के बाद आप अपना uan नंबर select कीजिये
- अब आपको आपका pf account का बैलेंस और account statement दिखाई देगी
कैसे अपना pf balance ऑनलाइन देखे (विडियो)
Conclusion
आज आपने सीखा कैसे हम pf बैलेंस कैसे चेक करे बहुत ही आसानी से हम चार तरीके से अपना pf बैलेंस कैसे चेक कर पाएंगे
यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो हमे आप सोशल मीडिया में फोलो करे और आपने अभी तक हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो अभी ही सब्सक्राइब करे
इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए बहुत बहुत धन्यबाद