Home Motivational self confidence speech in hindi

self confidence speech in hindi

0
Self Confidence Speech in hindi

आत्मविश्वास एक ऐसा गुण हैं जिसके होने से आप बिना किसी के मदद लिए बड़े से बड़े काम बहुत आसानी से ओर अच्छी तरह से कर सकते हैं यह वह साथी हैं जो आपको कभी धोका नही देगा न कभी किसी की कमी महसूस होने देगा हमारा आत्मविश्वास ही हमारा सच्चा दोस्त होता हैं जो हमें कभी कोई गलत काम करने नही देता औऱ कुछ सही करने से डरने नही देता भरोसा अगर खुद पर हो तो मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान लगने लगते है और वह काम कम समय मे बिना किसी दिक्कत के हो जाते हैं

जो लोग खुद पर भरोसा नही करते उन्हें छोटे छोटे काम भी ठीक से नही कर पाते हैं और अगर किसी दूसरे व्यक्ति पर हो तो हमेशा आपको उदासी ही हाथ आती हैं क्योंकि हर इंसान भरोसे के लायक नही होता हैं इसलिए दूसरों पर उतना ही भरोसा करे जिससे कोई आपको ठेस भी पहुचाना चाहे तो भी आपको बुरा न लगे क्योंकि आप किसी के लिए कितना ही कुछ क्यो न करले अगर अपने सामने वाले का साथ नही दिया या फिर आप उससे सहमत नही हुए तो वह आपको दुख ही पहुचाने की कोशिश करेगा इसलिए आत्मनिर्भर बने ओर लोगो से दूर की ही दोस्ती करे ओर खुद पर आत्मविश्वास हमेसा बनाये रखें पर

ध्यान रखें कि विश्वास की कभी कमी न आये और अति विश्वास भी न हो क्योकि इन दोनों स्थिति हमारे लिए नुकसान दायक साबित हो सकती हैं किसी भी काम की सुरुआत सकारात्मक सोच के साथ करे खुद पर भरोसा बनाये रखें इससे आपको सफलता के साथ सुख शान्ति भी मिलेगी और आप कम समय मैं ज्यादा तरक्की कर पाएंगे।

उदाहरण :– किसी कक्षा के टोपर को अपने देखा होगा वह अपनी जी जान लगा देता हैं पढ़ाई करने मैं बिना समय बरबाद किये वह बस अपनी तैयारी में लगा रहता हैं पूरी मेहनत और लगन के साथ वह स्टडी में जोर देता है ओर जब परीक्षा पास मैं आती हैं तो वह रेवेशन करना चालू कर देता हैं परिक्षा के दिन उसके चेहरे पर कोई भाव नही होते न कोई डर होता हैं क्योंकि उसे पता होता हैं कि सवाल कही से भी क्यो न आये वह उसका जबाव दे देगा यही उसका खुद पर भरोसा होता हैं जो उसे किसी चीज़ से डरने ओर हारने नही देता है वह अपनी पूरी परिक्षा इसी तरह से देता है औऱ जब रिजल्ट आता है तो उसके चेहरे मैं खुशी होती है और उसके चेहरे पर आत्मविश्वास अलग ही झलकता है इसलिए कोई भी काम भरोसे के साथ करे आपको कभी भी निराशा नही मिलेगी।

Exit mobile version