नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है hamarihelp में आज हम आपके लिए बहुत ही खास टॉपिक के बारे में बात करेंगे share maket me loss क्यों होता है
शेयर मार्केट में आज बहुत से लोग दिनों दिन जुड़ते जा रहे है लेकिन आप सभी जानते है कि शेयर मार्केट में बहुत से लोग लॉस ही करते है आज हम बात करेंगे की शेयर मार्केट में लॉस क्यों होता है।
1. बिना किसी नॉलेज के ट्रेडिंग करना
यदि आप शेयर मार्केट में बिना किसी नॉलेज के ट्रेडिंग करेंगे तो हम बहुत जल्द ही अपना पैसा मार्केट में खो देंगे इसलिए हमेशा ध्यान रखे बिना किसी नॉलेज के ट्रेडिंग ना करे
2.limit से ज्यादा capital का उपयोग करना
यदि आप शेयर मार्केट में नए है तो आपको अपनी कैपिटल का पूरा उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि शुरुआत में मार्केट में पैसे लॉस होने के ज्यादा चांस होते है इसलिए शेयर मार्केट में अपनी लिमिट से ज्यादा कैपिटल से ट्रेड ना करे
3.बिना किसी प्लानिंग के ट्रेड ना करे
बिना किसी प्लानिंग के ट्रेड ना करे यदि आप बिना किसी प्लानिंग के ट्रेड करेंगे तो ज्यादा चांसेज आपके लॉस होने के ही होंगे इसलिए बिना किसी प्लानिंग के ट्रेड ना करे
4. बिना स्टॉपलॉस के ट्रेड करना
यदि आप ट्रेडिंग कर रहे है तो बिना स्टॉपलॉस के ट्रेडिंग ना करे बिना किसी स्टॉपलॉस के ट्रेड करना मतलब बिना ब्रेक की बाइक चलाने के बराबर है इसलिए जब भी आप trade करे तो stoploss जरूर लगाएं नही तो आप अपना बहुत बड़ा नुकसान कर बैठेंगे और बहुत बड़ा नुकसान कर बैठेंगे
5. Overtrading
शेयर मार्केट में ओवर ट्रेडिंग करने से बहुत नुकसान है यदि आपको लॉस होता है तो आप मार्केट लड़ाई ना करे अपने loss को एक्सेप्ट करें ओवर ट्रेडिंग बिल्कुल भी ना करें