Tuesday, April 1, 2025
More
    EducationStudent awareness in study and carrier

    Student awareness in study and carrier

    Career options after 12th

    कैरियर की बात करे तो आज सभी parents अपने बच्चों के future की पहले से प्लानिंग करके रखते हैं पहले से decide करके रखते हैं कि उन्हें आगे जाकर क्या करना है किस field में जाकर उन्हें अच्छे career option मिलेंगे जिससे वो कम समय मैं एक अच्छा career बना सके जल्दी success हो जाये इसके लिए हमें ये पता होना चाहिए कि 12th किस subject से पड़ना हैं उसके बाद डिप्लोमा करना है या डिग्री किस subject में करना है उसके बाद क्या करना है perticular किसी फील्ड में जाना है या government जॉब की तैयारी करनी है।


    अगर हमें पहले से awarness हो तो हम पीछे नही रह सकते क्योंकि हमें कोई misguide नही कर सकते औऱ हर बच्चे का future bright हो जाता हैं इसलिए हमारे education system में students को guide करना चाहिए ताकी वह अपना career चुन सके और उसके लिये पहले से तैयारी करना सुरू कर सके जिससे उसे अपने goal जल्दी achieve हो सके और वह अपनी responsibility संभाल सके ।

    School Time

    स्कूल टाइम students की growth का टाइम होता हैं इसमे ही अपने career के लिए बच्चे सोचते है अपना future plan करते है उसके लिए अपने subject का चुनाव करते है ताकि वो आगे जाकर अपने सपने पूरे कर सके ये वह समय होता हैं जब बच्चों को guide करना चाइये उन्हें गलतियों से बचाये फोकस होकर पढ़ाई के लिए प्रेरित करे उन्हें यह remind करवाये की अभी अगर वो मेहनत करके अपना कैरियर बनाते हैं तो आगे जाकर उनकी लाइफ सेट होगी साथ ही अपने माँ बाप की मेहनत भी रंग लायेगी इसलिए स्कूल टाइम पर बच्चों को career oriented बनाये उन्हें पहले से ही अच्छे ऑप्शन बताये उनसे खुलकर बातें करें उनका interest जगाये वह किस चीज़ मैं बहुत अच्छे हैं और उसी field मैं आगे बड़ सकते है ये एहसास दिलाये जिससे वह अपने career ओर जीवन मे जल्दी growth करेंगे।

    After 12th –

    स्कूल मैं ही स्टूडेंट को अपने कैरियर बनाने और growth का knowledge होगा तो वह बिना टाइम weast किये उसमे फोकस करेंगे उन्हें ये पता होगा कि degree करना है या deploma करना है उनकी क्या choice है govt जॉब की तैयारी करना है या कुछ और जिससे बच्चे मिस guid नही होते हैं।

    हमारे education system मे ऐसा है कि लोग उतने अवेयर नही होते है अपने future को लेकर वह school के बाद degree करने के बाद जागते हैं उसके बाद अपने कैरियर के चुनाव के लिए परेशान होते हैं उस टाइम तक बहुत से लोग आगें बड़ चुके होते है ओर कुछ लोग तो pvt या अपना खुदका या फैमिली bussiness जॉइन kr चुके होते हैं ऐसे में इतना टाइम जाने के बाद हम अपने फ्यूचर के बारे मैं सोचते हैं चुकी तब तक बहुत पीछे हो जाते है हमारी देर से शुरुआत होती हैं इसलिए यह जरूरी है कि सभी पेरेंट्स अपने बच्चों को पहले से गाइड करे ताकि उन्हें देरी न हो और वह अपने मनचाहे field में अपना फ्यूचर बना सके उसके लिए पहले से तैयार रहे और आगे बड़े।

    Subscribe Today

    GET EXCLUSIVE FULL ACCESS TO PREMIUM CONTENT

    SUPPORT NONPROFIT JOURNALISM

    EXPERT ANALYSIS OF AND EMERGING TRENDS IN CHILD WELFARE AND JUVENILE JUSTICE

    TOPICAL VIDEO WEBINARS

    Get unlimited access to our EXCLUSIVE Content and our archive of subscriber stories.

    Exclusive content

    - Advertisement -Newspaper WordPress Theme

    Latest article

    More article