What is blogging and how does it work in hindi

0
1578

blogging या blog आपने यह नाम सुना ही होगा यदि आप एक internet यूजर है तो आपने इन्टरनेट में कभी कभी ब्लॉग जे बारे ने सुना ही होगा तो आपके मन में यह भी आया होगा की आखिर ये ब्लॉग क्या होता है और कैसे हम ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकते है

यदि आप एक ब्लॉग क्या होता है . एक ब्लॉग कैसे बनाये आप जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए इस पोस्ट कको पूरा पढने के बाद आप ब्लॉग्गिंग के बारे में बहुत सारी जानकारी अप्प जान पाएंगे

Blogging आज के समय में काफी पोपुलर हो गया है क्योकि आज के डिजिटल दुनिया में आपकी पहचान एक ब्लॉगर के रूप में भी हो सकती है

Blog क्या है ?

यदि आप एक इन्टरनेट यूजर है तो आपने कभी न कभी इन्टरनेट में कुछ न कुछ सर्च तो मान लीजिये आप जानना चाहते है की ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए तो जब आप सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे लिंक दिखाई देंगे उमसे से आप किसी भी लिंक में क्लिक करेंगे तो आप उस वेबसाइट या ब्लॉग में चले जायेंगे और आपको उस आर्टिकल में बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी

ब्लॉग वेबसाइट का छोटा रूप होता है | ब्लॉग में आप अपने ज्ञान अपने विचारो को पोस्ट के माध्यम से शेयर करते है और लोग की प्रॉब्लम का उत्तर देते है

यदि आपका ज्ञान किसी भी विषय में ज्यादा है तो आप ब्लॉग बनाकर शेयर कर सकते है

ब्लॉगर किसे कहते है

blogger हम उन्हें कहते है जो किसी ब्लॉग में अपना ज्ञान शेयर करते है पोस्ट लिखते है इन्टरनेट में आपने जब भी कोई सर्च किये हो और आप जिस भी साईट में जाते है अक्सर आप एक ब्लॉग में जाते है

ब्लॉगर का काम ही होता है लोगो तक उनके सवालो के जवाब पहुचाना यदि आप भी ब्लॉगर बनना चाहते है तो आप भी अपना ब्लॉग बना सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास भी किसी भी विषय में ज्ञान होना आवश्यक है जिससे की आप उस topic में लिख सके

Blogging कैसे स्टार्ट करे

यदि आप भी blogging स्टार्ट करना चाहते है तो आप भी स्टार्ट कर सकते है यहाँ में आपको बहुत ही easy तरीके से बताऊंगा की आप blogging कैसे स्टार्ट कर सकते है

1 . Free platform का use करे

यदि आप न्यू है तो आप blogspot में जाकर भी अपना फ्री ब्लॉग बना सकते है और उसमे अपने आर्टिकल पब्लिश कर सकते है

2 . डोमेन और होस्टिग purchase करकर

यदि आप चाहते है की आपका ब्लॉग में आपका नाम आये तो आप अपने नाम का डोमेन लेकर भी एक ब्लॉग बना सकते है यह काफी अच्छा लगता है और आप इसमें बहुत सारे चीज़े कर सकते है

Final Words

आशा करते है दोस्तों आपको हमारी पोस्ट what is blog , blogging kya hai , blog से जुडी हुयी जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हमे आपके सवालो के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी

यदि आपने अभी तक हमे subscribe नहीं किया है तो कर ले और हमे सोशल मीडिया Facebook, twitter, Instagram में फॉलो करे जिससे की आपको हमारी लेटेस्ट हेल्पफुल पोस्ट की update मिलती रहे

पोस्ट को पढने के लिए आप सभी का धन्यबाद