Google My business क्या है Google Business में अपना account कैसे बनाये google माय business में अपनी company या shop कैसे add करे आज हम इस बारे में बात करेंगे यदि आप कोई company के owner है और आप चाहते की आपकी company और shop की जानकारी बहुत सारे लोगो को पता चले तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए
हर कोई business में आगे बढ़ना चाहता है हमारे पास सारी सुविधा होने के बाद भी हमारा business grow नहीं कर पाता उसके बहुत सारे कारण है उन्ही में से एक कारण के बारे में हम बात करेंगे यदि आप एक business men तो आपको आज के समय को देखते हए अपनी shop या company को digital करना होगा या अपनी shop या compnay को Google में listing करना होगा
आज हम बात करने वाले की कैसे हम google my business में अपने account को add कर सकते है और कैसे हम इससे हमारी sales को बढ़ा सकते है बहुत से लोगो के मन में ख्याल आएगा की Google में अपने bussiness को add करने से हमे क्या फायदा होगा अब बात करते है इन सभी बातो के बारे में
What is Google My Business ?
सबसे पहले हमे यह पता होना चाहिए की आखिर यह Google Business क्या है , Google Business Ek tool है जो की हमे Google में अपने business को show करने का option देता है
हम अपने business google Business की help से Google में listing कर सकते है जिससे की कोई यदि हमारी shop या company को search करेगा तो बहुत ही आसानी से हमारी shop की जानकारी उसे मिल जायेगी
Google my business से आप अपनी प्रोफाइल को add कर सकते है और अपने business का प्रचार कर सकते है यह बहुत अच्छा tool है इसे business के लिए जरुर use करना चाहिए
Google My Business बिलकुल फ्री है इसकी help से आप बहुत ही आसानी से अपने business को google में add कर पाएंगे
Google My Business में अपना account कैसे बनाये
step 1 : आपको google Business की site में जाना होगा
step 2 : यहाँ आपको आपना अकाउंट बनाना होगा उसके लिए आपको sign in में click करना होगा और अपने bussines का नाम लिखना होगा
step 3 : अब आपको अपनी business category चुनना होगा आपका business किस category का है मान लीजिये school है या restaurant जिस category में आपका business आता है उसे चुने
step 4 : आपसे आपके business से जुडी हुयी कुछ जानकारी पूछी जाएगी आपके business का address , phone number , वेबसाइट यदि हो तो आप सारी जानकारी दे दे
step 5 : सारी जानकारी देने के बाद आपने जो address दिया है उसे google verify करने के लिए आपके दिए हुए address में एक verification code भेजेगा
step 6 : जब आपके address में google का verification code आ जाये आप उसे enter करके अपने google business account को verify कर लेंगे
step 7 : कुछ ही दिनों में आपका Business google में दिखाई देने लगेगा
Google Home kya hai kaise use kare
Gmail [Google] id ka password kaise recover kare
how to change Mobile number and Email address in Facebook
Final Words
आशा करते है दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Google My Business क्या है , Google में अपना business कैसे list करे और Google Business से जुडी हुयी जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हमे आपके सवालो के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी
यदि आपने अभी तक हमे subscribe नहीं किया है तो कर ले और हमे सोशल मीडिया Facebook, twitter, Instagram में फॉलो करे जिससे की आपको हमारी लेटेस्ट हेल्पफुल पोस्ट की update मिलती रहे
पोस्ट को पढने के लिए आप सभी का धन्यबाद