पेमेंट गेटवे क्या है यह कैसे काम करता है (what is payment gateway how does it work)
पेमेंट गेटवे क्या है (what is payment gateway)
payment gateway एक सर्विस है जिसकी help से आप या ग्राहक आसानी से online stores जहा भी पैसो का लेनदेन online होता है वह हम payment gateway का use करते है . payment gateway की हेल्प से आप आसानी से kisi भी service का online payment कर सकते है आजकल टाइम में online payment लेना बहूत easy हो गया है अब हमे payment लेने के लिए ज्यादा problem face नहीं करना पड़ता | यदि आपका business काफी अच्छा चल रहा है और आप आपके business को आगे बढ़ाना चाहते है तो current time के according आपको आपके business को online लाना होगा और यदि आप आपके business को online लायेंगे तब आपको payment gateway की जरुरत होगी
payment gateway का क्या काम है
- Credit card debit card और internet banking से payment लेता है
- आपके किये और transaction को encrypt करके security प्रदान करता है
- आपके द्वारा किये गए transaction को process करता है
- यदि आपके transaction success होता है तो आपको message देता है और यदि transaction fail hota है तो भी apko बताता है
पेमेंट गेटवे काम कैसे करता है (how does payment gateway work)
payment gateway को payment लेने के लिए बहुत सारी स्टेप्स follow करनी पड़ती है
- सबसे pehle customer order देता है
- फ़िर ग्राहक payment की जानकारी इंटर करता है
- जैसे ही आप payment gateway choose करते है
- आपसे payment gateway पूछता है की आप payment credit कार्ड,debit card या नेट banking से करोगे
- जैसे ही आप credit कार्ड debit कार्ड या नेट banking में से किसी एक को चुनते हो फ़िर वो आपको दो आप्शन देता है यदि आप debit कार्ड या credit कार्ड choose करते है तो उसकी डिटेल्स मांगता है और यदि आप नेट banking choose करते हो तो आपको सारे बैंक की netbanking में से आपके बैंक की netbanking choose करने के लिए बोलता है
- जैसे ही आप netbanking में बैंक चुन लेते है आपको आपके नेट banking के userid और password से login होना होता है
- login होने के बाद आपके सामने आपने जो payment की request की है आपसे पूछा जाता है यदि आपने किया है तो confirm kijiye एक बार फ़िर से पूछा जाता है
- आपके मोबाइल में OTP आता है जैसे ही आप otp (one time password) Enter करते है तो आपका transaction successful मान लिया जाता है
- यदि आपकी दी हुई सारी जानकारी सही है तो आपको सामने screen में message show हो जाता है की आपका transaction success हुआ की नहीं
यदि आप एक businessmen है और आप भी चाहते है की आपका business भी online चले तो आपको भी एक payment gateway की जरुररत होगी इसलिए आज हम आपको बता रहे है
Best payment gateway in india
CCAVenue
ccavenue ये भी बहुत अच्छा payment gateway है
Payumoney
payumoney बहुत ही easy payment gateway है आप इसे बहुत आसानी से सेट कर सकते है
InstaMojo
instamojo भी बहुत easy gateway है और ये काफी popular भी है
Billdesk
Billdesk बहुत पुराना gateway जो की काफी popular है
ebs payment gateway
ये भी बहुत popular gateway है और काफी easy to use है
उम्मीद है दोस्तो आपको यह पोस्ट payment gateway क्या है और ये कैसे work करता है आपको जरुर पसंद आएगी अगर आपके कोई QUESTION या कोई Query है तो आप हमसे पुछ सकते है