What is YouTube super chat youtube superchat kya hai

0
2173

Youtube superchat क्या है यदि आप एक youtuber है और आप अपने YouTube चैनल में super chat use करना चाहते है youtube superchat के बारे में जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए

youtube superchat का use बहुत सारे youtuber कर रहे है और आप youtube super चाट से पैसे भी कमा सकते है यह पोपुलर youtuber को दिया जाता है

youtube superchat क्या है ?

यदि आप YouTube में नए है तो आपने YouTube superchat के बारे में सुना ही होगा या फिर आपने किसी फेमस youtuber की live विडियो देखे होंगे जिसमे आप उनसे online बात कर सकते है YouTube share chat में हमे बहुत सारे फीचर मिलते है

यदि आप एक youtuber है तो आपको भी superchat के बारे में बता होना चाहिए इससे भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है superchat का उपयोग आप channel के owner से बात करने के लिए करते है

यदि आप किसी channel के लिए superchat chat buy करते है तो आपकी कमेंट highlight होती है और चैनल के owner को पता चल जाता है दोस्तों फेमस youtuber केे चैनल में बहुत सारे लोग लाइव chat में मेसेज करते है ऐसे में आप कुछ बात करना चाहते है तो आप superchat buy करके अपनी कमेंट को highlight करवा सकते है

दोस्तों superchat का use donation के लिए भी आप कर सकते है

Youtube Superchat की requirement क्या क्या है

यदि आप अपने youtube चैनल में superchat का use करना चाहते है तो इसकी कुछ requirement है

  1. आपके चैनल में live streaming on होना चाहिए
  2. आपका channel monetize होना चाहिए
  3. आपके चैनल में 1000 subscriber होना चाहिए
  4. आपकी age 18 year से ज्यादा होना चाहिए

Youtube super chat kaise enable करे

Step 1 : youtube superchat enable करने के लिए आप सबसे पहले अपने YouTube चैनल को गूगल chrome में ओपन करे

Step 2 : अपने youtube channel के डैशबोर्ड में जाए या फिर आप अपने अपने चैनल के आइकॉन में क्लिक करे वह पर आप youtube studio में जाए

Step 3 : अब आप left side में monetize में click करे monetize में click करने के बाद आपके सामने दो option होंगे आप super में click करे

Step 4 : जैसे ही आप click करेंगे आप के सामने एक पेज ओपन होगा आप get started में click करे

Step 5 : आपके सामने एक पेज open होगा उसे scroll कीजिए और last में आपसे आपका पूरा नाम , ईमेल आईडी , और आपकी कंपनी है पूछा जायेगा आप पुरे agreement को पढ़े और सही जानकारी देकर checkbox को select करे और accept में click करे

Step 6 : जैसे ही आप accept में click करेंगे आपका super chat आपके channel में ओं हो जायेगा और super sticker भी आप जब चाहे इसे on/off कर सकते है

conclusion

youtube superchat क्या है youtube superchat को हम कैसे अपने channel में इनेबल करे और भी youtube superchat से जुडी हुयी कुछ बातो के बारे में हमने आपसे आज बात की और यदि आपके youtube superchat से जुड़े हुए कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है

और यदि आपने अभी तक हमे सोशल में फॉलो नहीं किया तो अभी आप हमे सोशल मीडिया में फॉलो करे और यदि आपने हमारे चैनल hamarihelp को subscribe कर ले क्योकि हम youtube चैनल में भी बहुत सारी useful जानकारी लाते रहते है

इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका दिल से धन्यबाद