Whatsapp business app क्या है whatsapp business app कैसे use करे यदि आप एक business men या business women है और आप भी अपने business को बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए हमे समय को देखते हुए technology का use करना होगा
आज के समय में सारा business ऑनलाइन होते जा रहा है और हमे यदि मार्किट में रहना है और हमे business को बढ़ाना है तो हमे भी technology का use करते आना चाहिए इसलिए आज हम आपसे बात करेंगे Whatsapp business क्या है , whatsapp business account कैसे banaye , whatsapp business app कैसे download करे
आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और यदि आपके मन में whatsapp business से जुड़े हुए कोई सवाल है तो आप हमसे comment box में पूछ सकते है अब हम बात करते है whatsapp business app के बारे में
Table of Contents
Whatsapp Business App क्या है ?
whatsapp business aap facebook कंपनी का एक app है जो की whatsapp app का advance version है whatsapp का उपयोग business men अपने business को ऑनलाइन दिखाने के लिए भी करते है यदि हमारा कोई बिज़नस है या हमारी कोई shop है तो हम उसके लिए भी अपना whatsapp business account बना सकते है
whatsapp business account normal whatsapp अकाउंट जैसा नहीं होता है यह थोडा advance होता है इसमें कुछ extra features add किये गए है जो की इसे और भी useful बनाते है
Whatsapp Business App कैसे download करे ?
step 1 : यदि आप whatsapp business app download करना चाहते है तो play store या apple store में whatsapp business लिखकर search और download कर ले या फिर आप whatsapp की site से download करे
step 2 : download होने के बाद आप App install करे
Whatsapp Business Account कैसे बनाये ?
step 1 : WhatsApp business app install होने के बाद अपना mobile number इंटर करे और इसे verify करे
step 2 : नंबर verify होने के बाद create a profile का page open होगा उसमे आपसे कुछ डिटेल्स पूछी जाएगी
step 3 : यहाँ आप अपनी shop की इमेज या फिर अपने business का लोगो लगाये
step 4 : Business name में अपनी company का नाम लिखे और यदि आपकी कोई shop है अपनी shop का नाम लिखे
step 5 : category में अपने business की category चुने और next button में click करे
अब आपका whatsapp account बन चूका है अब आपको अपने whatsapp account में कुछ् जानकारी add करनी होगी
अब आप whatsapp setting में जाए और अपने business की पूरी जानकारी enter करे
1 setting में जाए
2 business setting में जाए
3 अपनी कंपनी का logo या फिर अपनी शॉप का logo लगाये अपने business का नाम लिखे और business के opening hour बताये location बताये और अपनी वेबसाइट है तो उसका url बताये
सारी जानकारी देने के बाद आपका whatsapp में business profile बन जाएगी
Whatsapp deleted message kaise dekhe
Whatsapp Privacy Setting kaise kare
How to schedule message on Whatsapp
Final Words
आशा करते है दोस्तों आपको हमारी पोस्ट whatsapp Business Kya hai, Whatsapp Business me account kaise banaye और whatsaapp business Appसे जुडी हुयी जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हमे आपके सवालो के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी
यदि आपने अभी तक हमे subscribe नहीं किया है तो कर ले और हमे सोशल मीडिया Facebook, twitter, Instagram में फॉलो करे जिससे की आपको हमारी लेटेस्ट हेल्पफुल पोस्ट की update मिलती रहे
पोस्ट को पढने के लिए आप सभी का धन्यबाद