नमस्कार साथियों आज हम बात करेंगे Amazon prime क्या है amazon prime के क्या फायदे है और हम अमेज़न प्राइम membership कैसे ले सकते है हम आज अमेज़न प्राइम membership के बारे में details जानकारी जानेगे
Amazon जो की e commerce कंपनी है आपने कभी न कभी amazon से कुछ न कुछ तो order किया है ही होगा अमेज़न की पहुच आज जगह पर अमेज़न कंपनी अपने कस्टमर के लिए कुछ न कुछ लाते रहती है वैसे ही अमेज़न ने हमारे लिए amazon prime membership लायी है जो की हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद है
Amazon Prime Membership क्या है
Amazon प्राइम मेम्बरशिप अमेज़न की एक सर्विस है जिसमे कस्टमर को कुछ फायदे मिलते है जो की नार्मल अमेज़न कस्टमर को नहीं मिलते है यदि आप online shopping करते है तो आपको अमेज़न की prime membership जरुर लेना चाहिए क्योकि इससे आपके बहुत पैसो की बचत होगी
Amazon Prime Membership के क्या फायदे है
अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप के कुछ फायदे हम आपको बता रहे है आप समझे की अमेज़न प्राइम membership से लेने से आपको क्या क्या फायदे हो सकते है
- amazon prime membership लेना का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप यदि एक बार प्राइम membership लेते है तो आपको एक साल तक अमेज़न के कोई भी product की delivery पर कोई चार्ज नहीं देना पड़ता ये सबसे बड़ा फायदा है amazon प्राइम membership का
- amazon प्राइम मेम्बरशिप लेने के बाद आपको फ़ास्ट delivary मिलने लगती है क्योकि आप अमेज़न के प्राइम कस्टमर होते है
- यदि आप same day delivery option सेलेक्ट करते है तो आपको delivery कास्ट नहीं ली जाती और यदि आप non prime मेम्बर है तो आपसे उसका चार्ज लिया जाता है
- Amazon prime member को amazon विडियो और भी बहुत saari movies जो की amazon के platform में होती है वो आप prime membership लेने के बाद देख सकते है
Amazon prime membership कैसे ले
amazon प्राइम membership आप amazon की वेबसाइट या अप्प से ले सकते है उसके लिए आपको कुछ steps follow करनी होगी
Step 1: आप सबसे पहले अमेज़न की Prime membership पेज में जाए
Step 2: जैसे आप ऊपर दी गयी लिंक में क्लिक करेंगे आपसे कुछ जानकारी पूछी जायेगी वहा आपको अपनी जानकारी देना है
Step 3: यदि आप first टाइम use करेंगे तो 30 days का फ्री trial या
फिर आप 3 month की सर्विस या फिर आप one year की service ले सकते है
Step 4: आको कुछ पेमेंट करनी होगी पेमेंट करने के बाद आपकी prime membership activate हो जायेगी अब आप अमेज़न की prime membership का मज़ा ले पायेंगे
तो दोस्तों आप अब प्राइम मेम्बर बन जायेंगे इन steps को फॉलो करकर आशा करते है की आपको हमारी पोस्ट प्राइम membership क्या है prime membership के फायदे और prime membership कैसे ले ये पोस्ट पसंद आई होगी तो आप हमारी इस आर्टिकल को like और शेयर कर सकते है