Home Windows windows update kya hai

windows update kya hai

0
windows update kya hai kaise update kare

windows 10 जो की बहुत ही पॉपुलर operating system है और बहुत ही यूजर फ्रेंडली है आज हम बात करेगे की किस हम विंडोज में auto अपडेट बंद कर सकते है विंडोज operating system में auto update पहले से ही ओंन रहता है

windows 10 दुनिया में बहुत जयादा use किया जाने वाला operating system है यदि आप भी windows का operating system use करते है तो आपने में कभी नकभी window update का message या notification जरुर देखा होगा

आखिर windows update क्या है windows update के क्या फायदे है windows update के क्या नुकसान है और हमे विंडोज अपडेट क्यों करना चाहिए आज हम इस बारे में बात करेंगे अगर आपको ये article helpful लगे तो जरुर अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये क्योकि हम ऐसे ही helpful article आपके लिए लाते रहते है

windows update क्या है

अपने update word सुना ही होगा इसका मतलब होता है किसी भी चीज़ को बढ़ाना क्योकि आज की लाइफ में हमे अपने ज्ञान को भी बढ़ाना होता है क्योकि आपको डेली कुछ न कुछ नयी जानकारी मिलती जा रही है इसलिए आप भी अपने आपको अपडेट कीजिये ठीक वैसे ही computer software नयी नयी अपडेट आती रहती है

यदि आप कोई न्यू सॉफ्टवेर install करेंगे और वह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में न चले तो आपको अपने कंप्यूटर के operating system को update करना पड़ेगा

सीधे words में कहा जाए तो windows update करने से हमे जो operating system में new feature जोड़े गए है उस हम use कर पाते है है

windows update kaise kare

step 1 : सबसे पहले विंडोज में search bar में जाए और टाइप करे windows update setting आपके सामने windows अपडेट सेटिंग पेज ओपन हो जायेगा

step 2 : आपको यहाँ पर आपकी कंप्यूटर की last update check की डेट दिखाई देगी आप उसमे update check कर सकते है की

step 3 : आप download now और install now button में click करके अपडेट को इनस्टॉल कर सकते है

windows update kaise बंद करे

यदि आप windows update करना चाहते है तो ऊपर की तीन steps follow करे और अब निचे दी हुयी steps follow करे

step 4 : आपको windows update setting में advanced setting का option दिखाई देगा आप उस आप्शन में क्लिक करे

step 5 : advanced setting में click करने के बाद pause update में जाकर आप इसे on कर ले इसके बाद आपके कंप्यूटर में windows update होना बंद हो जायेगा

अब आपका windows update होना बंद हो जायेगा आप जब भी चाहे अपने windows update को इस आप्शन से on/off कर सकते है

Windows update करने के क्या क्या फायदे है

windows update करने के हमे बहुत सारे फायदे है विंडोज update करने के बाद हमारा कंप्यूटर में और भी ज्यादा feature मिल जाते है

क्योकि हर कम्पनी अपनी services में improve करती रहती है ठीक ऐसी ही windows operating system में कुछ न कुछ न्यू feature म काम चलते रहता है जैसे ही हम windows update करते है तो हमे नये नये feature मिलते रहते है

इसलिए हमे windows को अपडेट करते रहना चाहिए windows update करने के बाद बहुत से application software चल पाते है दोस्तों कभी न कभी आपने कोई software इनस्टॉल किया हो और वो आपसे winodows update करने के लिए बोलते है इसका मतलब ये की आपको windows update करना है जैसे ही आप windows update करेंगे आपके जो software update मांग रहे थे वो चलने लगेगे

Windows update करने के क्या क्या नुकसान है

windows update करने के कुछ फायदे है तो वही कुछ नुकसान भी है windows update की जब प्रोसेस होती है जब आपका बहुत सारा डाटा खर्च होता है और आपके कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो जाती है

windows update जब download होती है तो कंप्यूटर बहुत process करता है और कंप्यूटर भी हीट होता है कभी कभी जब तक आपके कंप्यूटर में windows अपडेट होते रहती है जब तक आपके कंप्यूटर की स्पीड slow हो जाती है

यदि आप कुछ important कर रहे है और windows update की download चल रही है तो आपको अपना काम करने में काफी problem होती है इसलिए जब भी कुछ important काम कर रहे हो तो windows update को off कर दे

Microsoft document scan app office lens

Microsoft Word document covert pdf file

computer me password kaise lagaye

Mobile ko computer me kaise chalaye

Conclusion

उम्मीद है आपने अब जान लिया होगा की windows update क्या है windows update के क्या फायदे है windows update के क्या नुकसान है और windows update से releated काफी जानकारी मिलेगी

यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हमे आपके सवालो के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी

आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ facebook whatsapp twitter में शेयर कीजिये

हमसे जुड़े रहने के लिया आपका दिल से धन्यवाद

NO COMMENTS

Exit mobile version